Election Results 2023: राजस्थान, छत्तीसगढ़, एमपी और तेलंगाना में क्या हैं वोट काउंटिंग की तैयारियां, तस्वीरों में देखिए
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एम.एल.बी कॉलेज को काउंटिंग सेंटर बनाया गया है, जहां विधानसभा चुनावों के नतीजों के चलते सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
एमपी चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर अनुपम राजन ने बताया कि मतगणना को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी.
राजस्थान के चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर प्रवीण गुप्ता ने बताया कि सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं. CAPF की 40 कंपनियां और RAC की 36 कंपनियां सभी काउंटिंग सेंटर पर तैनात की गई हैं.
छत्तीसगढ़ के चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर रीना बाबा साहेब ने बताया कि काउंटिग सेंटर पर मतगणना को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है और सिक्योरिटी को लेकर भी कड़े इंतजाम हैं.
वहीं तेलंगाना में भी मतगणना के मद्देनजर हैदराबाद पुलिस कमिश्नर संदीप शांडिल्य ने मतगणना केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किए गए इंतजामों की समीक्षा की.
इसके अलावा भोपाल में भी विधानसभा चुनावों की वोट कांउटिंग को लेकर सारी तैयारियां कर ली गई हैं और सुरक्षा गार्ड तैनात किए गए हैं.