Dimple Yadav vs Dharmendra Yadav Property: धर्मेंद्र यादव से पॉलिटिक्स में काफी जूनियर हैं डिंपल यादव, संपत्ति के मामले में हैं कई गुना ज्यादा अमीर
डिंपल यादव मुलायम सिंह यादव की बड़ी बहू और अखिलेश यादव की पत्नी हैं. डिंपल राजनीति में कापी सक्रिय हैं. वह दो बार लोकसभा चुनाव जीत संसद पहुंची हैं. 2019 में डिंपल अपना चुनाव कन्नौज से हार गई थीं.
डिंपल यादव के परिवार से धर्मेंद्र यादव भी राजनीति में हैं. धर्मेंद्र रिश्ते में डिंपल यादव के देवर लगते हैं. वह अखिलेश यादव के चचेरे भाई हैं.
डिंपल यादव धर्मेंद्र यादव से राजनीति में काफी जूनियर हैं. दरअसल डिंपल ने 2009 में राजनीति में कदम रखा था और 2012 में पहली बार संसद पहुंची थीं.
धर्मेंद्र यादव 2009 में पहली बार लोकसभा सांसद बने थे. उससे पहले वह छात्र राजनीति कर चुके थे और सालों तक पंचायत चुनाव में भी सक्रिय रहे थे.
2019 के लोकसभा चुनाव में दोनों को हार का सामना करना पड़ा था. धर्मेंद्र बदायूं से हारे तो डिंपल कन्नौज से हार गई थीं.
संपत्ति के मामले में डिंपल यादव अपने देवर से करीब तीन गुना ज्यादा अमीर हैं. दरअसल डिंपल ने 2019 में अपनी संपत्ति करीब 38 करोड़ रुपये घोषित की थी तो वहीं ने धर्मेंद्र यादव ने अपनी संपत्ति करीब 12 करोड़ रुपये बताई थी.