Delhi Election Results 2025: AAP के सारे धाकड़ चुनावी मैदान में ढेर, सिर्फ आतिशी बनीं 'केजरी Wall
सबसे पहले नई दिल्ली विधानसभा सीट की बात करते हैं. इस सीट पर आम आदमी पार्टी के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हार गए हैं. वहीं बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा को यहां से जीत मिली है. सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू होने के साथ ही अरविंद केजरीवाल लगातार पीछे चलते रहे.
जंगपुरा विधानसभा सीट से पूर्व उप-मुख्यमंत्री और अरविंद केजरीवाल के करीबी मनीष सिसोदिया को हार का सामना करना पड़ा है. सिसोदिया पटपड़गंज सीट से दो बार विधायक रहे. 2020 में उन्हें काफी कम वोटों से जीत मिली थी. इस बार पार्टी ने उन्हें जंगपुरा से टिकट दिया. अब उन्हें यहां भी हार मिली है.
तीसरा बड़ा चेहरा पटपड़गंज सीट पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अवध ओझा का है, जिन्हें बीजेपी के रविंद्र सिंह नेगी से हार मिली है. रविंदर नेगी ने पिछले चुनाव में मनीष सिसोदिया को पटपड़गंज सीट पर कड़ी टक्कर दी थी.
चौथा चेहरा बीजेपी के रमेश बिधूड़ी का है, जहां कालकाजी सीट से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी को जीत मिली है. जानकारी के मुताबिक, सीएम आतिशी करीब तीन हजार वोटों से चुनाव जीती हैं.
शकूरबस्ती विधानसभा सीट से AAP के दिग्गज नेता सत्येंद्र जैन भी चुनाव हार गए हैं, उन्हें बीजेपी के करनैल सिंह से हार मिली है. सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल गए थे.
ग्रेटर कैलाश से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार और आतिशी सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज बीजेपी की शिखा रॉय से हार गए. यहां कांग्रेस से गर्वित सिंघवी चुनावी मैदान में उतरें.