Charanjit Channi और Navjot Sidhu में किसे बनाया जाए CM चेहरा? सुनील जाखड़ ने बताया
Punjab Election 2022: पंजाब में कांग्रेस का मुख्यमंत्री चेहरा कौन हो? इस सवाल को लेकर मंथन जारी है. इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) छह फरवरी को पंजाब दौरे पर जाएंगे. सूत्रों के मुताबिक इस दौरान राहुल मुख्यमंत्री चेहरे की घोषणा कर सकते हैं. मुख्यमंत्री पद के चेहरे के लिए मुख्यतौर पर मौजूदा सीएम चरणजीत सिंह सिद्धू (Charanjit Channi) और पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Sidhu) दावेदार बताये जा रहे हैं.
इस बीच पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) ने कहा कि जो कुछ भी फैसला लिया जाएगा, सभी को स्वीकार होगा. लेकिन मेरा मानना है कि चन्नी को मौका दिया था, उन्हें और मौका दिया जाना चाहिए. ताकि और काम करके दिखा सकें. लोगों ने चार महीने उनका काम देखा है. बढ़िया काम हुआ है और आगे भी करेंगे.
वहीं सीएम चेहरे को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कांग्रेस पर तंज कसा. उन्होंने कहा, ''कांग्रेस पंजाब में लोगों को चन्नी जी और सिधु जी में से एक को CM चेहरा चुनने को कह रही है. कांग्रेस ने जाखड़ जी का नाम क्यों नहीं शामिल किया?'' बता दें कि आप ने भगवंत मान को सीएम का चेहरा घोषित किया है.
बता दें कि राहुल गांधी ने 27 जनवरी को पंजाब के अपने दौरे के दौरान घोषणा की थी कि कांग्रेस (Congress) पंजाब विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री चेहरे के साथ उतरेगी और इस पर फैसला पार्टी कार्यकर्ताओं से सलाह के बाद लिया जाएगा.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार पर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ विचार-विमर्श शुरू कर दिया है. सूत्रों ने बताया कि पार्टी अपने शक्ति ऐप के जरिए कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की प्रतिक्रिया ले रही है. पार्टी ने इस मुद्दे पर आम लोगों की राय भी मांगी है और यह प्रक्रिया पिछले तीन दिनों में शुरू हो गई है.
पिछले कुछ हफ्तों में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Channi ) और प्रदेश कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Sidhu) ने प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से खुद को पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में घोषित करने की बात कही है.
कांग्रेस (Congress) चन्नी (Charanjit Channi) को तरजीह दे सकती है, जो अनुसूचित जाति समुदाय से हैं और उन्हें दो विधानसभा सीटों चमकौर साहिब और भदौड़ से मैदान में उतारा गया है. कांग्रेस पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की जगह चन्नी को चुनकर अनुसूचित जाति वोट बैंक को मजबूत करने की कोशिश कर रही है, इस समुदाय की पंजाब की आबादी में करीब एक तिहाई हिस्सेदारी है.