एक्सप्लोरर
'अब बीजेपी की बात नहीं करते PM मोदी, बैठक में...', एनडीए को लेकर अनुप्रिया पटेल का बड़ा दावा
Anupriya Patel: आईडिया एक्सचेंज प्रोग्राम में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि जमीनी कार्यकर्ताओं में नाराजगी थी. क्योंकि, उन्हें प्रशासन और पुलिस के साथ कुछ झड़पें झेलनी पड़ती थीं.
अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी की कम सीटों को लेकर कहा कि कार्यकर्ताओं में नाराजगी थी.
1/7

अपना दल (एस) की चीफ अनुप्रिया पटेल ने एनडीए गठबंधन और पीएम मोदी को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. इंडियन एक्सप्रेस के एक प्रोग्राम में सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बात करने के तरीके में बदलाव देख रहे हैं. अब वह भाजपा के बारे में बात नहीं करते वो कहते हैं कि यह एनडीए है.
2/7

4 जून को आए लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद बीजेपी मंथन में डूबी हुई है. वहीं, कल यानि कि 14 जुलाई को लखनऊ में बीजेपी की कार्यसमिति बैठक में जहां एक तरफ पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत बड़े पदाधिकारियों ने बीजेपी के प्रदर्शन को लेकर चिंतन मनन किया था. तो वहीं बीजेपी से जुड़ी पार्टियों ने भी इस पर खुल कर बात की है.
3/7

दरअसल, अनुप्रिया पटेल से सवाल किया गया कि पिछले 10 सालों में बीजेपी के पास प्रचंड बहुमत था और उसने सब कुछ पीछे छोड़ दिया. ऐसे में क्या आप बीजेपी के नजरिए में कोई बदलाव देखती हैं. इस पर अनुप्रिया पटेल ने कहा कि हम प्रधानमंत्री के बात करने के तरीके में बदलाव देख रहे हैं. वह बीजेपी के बारे में बात नहीं करते वह कहते हैं कि यह एनडीए है.
4/7

यहां केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने यह साफ कर दिया है कि सहयोगी दलों को हल्के में नहीं लेना चाहिए. पीएम मोदी खुद भी यहां बीजेपी की नहीं बल्कि एनडीए की बात करते नजर आते हैं.
5/7

क्या योगी सरकार में नौकरशाहों को छूट मिलने से बीजेपी के स्थिति निगेटिव हुई है? इस पर जवाब देते हुए अनुप्रिया पटेल ने कहा कि बीजेपी ने अपनी आंतरिक मूल्यांकन रिपोर्ट मुझसे शेयर नहीं की है. लेकिन जमीनी कार्यकर्ताओं में नाराजगी थी. क्योंकि, उन्हें प्रशासन और पुलिस के साथ रोजाना लोकल लेवल पर कुछ झड़पें झेलनी पड़ती थीं. कार्यकर्ताओं को उम्मीद थी कि उनकी शिकायतों को उस स्तर पर सुना जाएगा.
6/7

क्या पिछले 10 सालों में ओबीसी दलित और आदिवासियों तक पहुंचने में बीजेपी को जो बढ़त मिली थी, उसे अब चुनौती मिल रही है? इस पर जवाब देते हुए अनुप्रिया पटेल ने कहा कि मुझे खुशी है कि दो बड़ी राष्ट्रीय पार्टियों बीजेपी और कांग्रेस ने महसूस किया कि देश विविधता पूर्ण है. आपको इस विविधता पूर्ण समाज की अपेक्षाओं को पूरा करना होगा. अनुसूचित जनजाति और ओबीसी से मिलकर बनी आबादी का एक हिस्सा जो चाहता है कि उनकी आवाज सुनी जाए.
7/7

हालांकि, पिछले दिनों अनुप्रिया पटेल की सीएम योगी को लिखी चिट्ठी और सोनेलाल जयंती के मौके पर लखनऊ में भाषण की बेहद चर्चा रही है. सीएम योगी को लिखी चिट्ठी में उन्होंने 69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण को लेकर गड़बड़ी पर सवाल उठाया था.
Published at : 15 Jul 2024 09:40 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement


























