Acharya Pramod Krishnam: 'दबाव में नरेंद्र मोदी नहीं करेंगे काम', राम का नाम ले बोले आचार्य प्रमोद- भगवान का लिया नाम इसलिए...
उत्तर प्रदेश (यूपी) के संभल में कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के फायरब्रांड नेता नरेंद्र मोदी प्रभु श्री राम की वजह से प्रधानमंत्री बने हैं.
यह पूछे जाने पर कि बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 में भगवान राम की बात की इसलिए उसकी उम्मीद से कम सीटें आईं? आचार्य प्रमोद कृष्ण ने कहा कि राम की बात की तभी तो 240 सीटें आईं.
हिंदी न्यूज चैनल 'इंडिया टीवी' से बातचीत के दौरान आध्यात्मिक गुरु ने आगे दावा किया कि बीजेपी ने प्रभु राम की बात की तभी तो उसकी 240 सीटें आईं वरना तो इलेक्शन में कुछ भी हो सकता था.
कांग्रेस के पूर्व समर्थक आचार्य प्रमोद कृष्णम के मुताबिक, मैं मानता हूं कि भगवान राम की कृपा से नरेंद्र मोदी फिर पीएम बने हैं. वह जिंदगी को राष्ट्र और सनातन के लिए पल-पल समर्पित करते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तगड़े सपोर्टर माने जाने वाले आचार्य प्रमोद कृष्णम ने इंटरव्यू के दौरान यह भी कहा कि नरेंद्र मोदी ऐसे व्यक्ति हैं, जो न तो डरते हैं, न झुकते हैं और न ही समझौता करते हैं.
प्रियंका गांधी वाड्रा के पूर्व सलाहकार आचार्य प्रमोद ने नरेंद्र मोदी के बेखौफ होने की वजह भी बताई. वह बोले कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास कुछ भी खोने का डर नहीं है. वह दबाव में नहीं काम करेंगे.
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने आगे यह भी दावा किया कि पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों में देश सुरक्षित है. भारत अगर विश्वगुरु बन सकता है तब वह बीजेपी के नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही बन सकता है.