गोवा, मणिपुर, उत्तराखंड और पंजाब में कौन जीत रहा है, UP का एग्जिट पोल क्या कहता है? एक क्लिक में जानें सबकुछ
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर और पंजाब में मतदान संपन्न हो गया है. आज यूपी में सातवें चरण के मतदान के साथ ही सभी सीटों पर वोटिंग पूरी हो गई. चुनाव आयोग 10 मार्च को सभी राज्यों के नतीजे घोषित करेगा. लेकिन उससे पहले ही एबीपी न्यूज़ सी वोटर ने सोमवार को एग्जिट पोल के आंकड़े दिखाए हैं. जानिए कहां कौन बना रहा है सरकार.
गोवा के एग्जिट पोल में बीजेपी 33 फीसदी वोट शेयर के साथ सबसे आगे है. इसके बाद कांग्रेस को 30 फीसदी, आप को 14 फीसदी, टीएमसी को 11 फीसदी और अन्य को 12 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है.
गोवा में 40 सीटों पर वोटिंग हुई है. एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक गोवा में बीजेपी 13-17 सीटें, कांग्रेस 12-16 सीटें, आप 1-5 सीटें, TMC 5-9 सीटें और अन्य 0-2 सीटें जीत सकती है.
एबीपी न्यूज़ सी वोटर एग्जिट पोल के मुताबिक 60 सीटों वाले मणिपुर में बीजेपी को 23-27 सीटें, कांग्रेस को 12-16 सीटें, NPF को 3-7 सीटें, NPP को 10-14 सीटें और अन्य को 2-6 सीटें मिलने का अनुमान है.
मणिपुर में बीजेपी को 38 फीसदी, कांग्रेस को 29 फीसदी, एनपीएफ को 9 फीसदी, एनपीपी को 11 फीसदी और अन्य को 13 फीसदी वोट मिल सकता है.
एग्जिट पोल के मुताबिक यूपी की 403 सीटों में से बीजेपी 228 से 244 सीटे जीत सकती है. इसके अलावा अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी 132 से 148 सीटें, बीएसपी 13 से 21 सीटें, कांग्रेस 4 से 8 सीटें और अन्य के 2 से 6 सीटें जीतने का अनुमान लगाया गया है.
उत्तर प्रदेश के फाइनल वोट शेयर की बात करें तो एग्जिट पोल में बीजेपी को 41 फीसदी वोट, सपा को 34 फीसदी वोट, बीएसपी को 16 फीसदी वोट, कांग्रेस को 5 फीसदी वोट और अन्य को 4 फीसदी वोट मिलने का अनुमान लगाया गया है.
उत्तराखंड के एग्जिट पोल में बीजेपी को 26-32 सीटें, कांग्रेस को 32-38 सीटें, आप को 0-2 सीटें और अन्य को 3-7 सीटें मिलने की उम्मीद जताई गई है.
एग्जिट पोल के मुताबिक उत्तराखंड में बीजेपी वोट शेयर के मामले में सबसे आगे रह सकती है. बीजेपी को 41 फीसदी वोट, कांग्रेस को 39 फीसदी वोट, आप को 9 फीसदी वोट और अन्य को 11 फीसदी वोट मिलने का अनुमान लगाया गया है.
एग्जिट पोल के मुताबिक 117 सीटों वाले पंजाब में कांग्रेस को 22-28 सीटें मिल सकती हैं. इसके अलावा अकाली दल गठबंधन को 20-26 सीटें, आप को 51-61 सीटें, बीजेपी गठबंधन को 7-13 सीटें और अन्य को 1-5 सीटें मिल सकती हैं.
पंजाब के एग्जिट पोल में कांग्रेस को 27% वोट, अकाली दल को 21% वोट, आप को 39% वोट, बीजेपी को 9% वोट और अन्य को 4% वोट मिल सकते हैं.