बीजेपी के दिल्ली मुख्यालय में भी पसरा सन्नाटा, पुलिस ने किए थे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
कांग्रेस पार्टी को छत्तीसगढ़ और राजस्थान में पूरी तरह बहुमत मिल चुका है. वहीं कांग्रेस रूझानों में मध्यप्रदेश में बीजेपी से आगे बढ़ गई है. फोटोः एएनआई ट्विटर
बतातें चलें, इन तीनों में राज्यों में बीजेपी पॉवर में थी. फोटोः एएनआई ट्विटर
रूझानों के मुताबिक, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस को जीत मिल सकती है लेकिन मध्यप्रदेश में अभी भी कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. फोटोः पीटीआई
हालांकि दिल्ली पुलिस ने बीजेपी मुख्यालय के बाहर आईटीओ के आसपास बैरिकेडिंग कर दी थी ताकि बीजेपी के कार्यकर्ताओं को 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद जश्न मनाने के दौरान कंट्रोल किया जा सके. फोटोः पीटीआई
दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के मुख्यालय में आज सुबह से ही सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं कांग्रेस के कार्यकर्ता दिल्ली के मुख्यालय के बाहर कांग्रेस के राजस्थान, छत्तीसगढ़ के अच्छे प्रदर्शन के चलते खुशी मनाते नजर आएं. फोटोः पीटीआई
बहरहाल, दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर बीजेपी कार्यकर्ता दिखाई ही नहीं दिए. जबकि दिल्ली के अकबर रोड पर कांग्रेस मुख्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लग गया. फोटोः पीटीआई