एकता कपूर ने ट्वीट किया लैला मजनू का नया पोस्टर, इस फिल्म की प्रोड्यूसर हैं एकता
एबीपी न्यूज़ | 27 Jul 2018 12:24 PM (IST)
1
इम्तियाज अली इस फिल्म के लेखक हैं, इसे डायरेक्ट किया है साजिद अली ने. कश्मीर के बैकग्राउंड पर बनी इस फिल्म में 'लैला मजनू' को एक मॉर्डन कपल जैसा दिखाया गया है. फोटो: इंस्टाग्राम
2
आने वाली फिल्मों में लैला मजनू का सबसे ज्यादा बज है आइए देखते हैं फिल्म से जु़डे पोस्टर्स. फोटो :इंस्टाग्राम
3
एकता कपूर ने ट्वीट किया लैला मजनू का नया पोस्टर. फोटो: इंस्टाग्राम
4
इम्तियाज की लोकेशन्स उनकी फिल्मों में बोलती हैं.लगभग नए एक्टर्स से सजी फिल्म से काफी उम्मीदें हैं. फोटो: इंस्टाग्राम
5
IMDB की अपकमिंग मूवी लिस्ट में ये टॅाप पर है.मीर सरवर तृप्ति डिमरी और अविनाश तिवारी इस फिल्म में लीड एक्टर्स हैं. फोटो: इंस्टाग्राम.