In Pics: प्रेग्नेंट अनीता हसनंदानी के लिए एकता कपूर ने रखी बेबी शॉवर पार्टी, सभी ने बेबी बंप के साथ दिए पोज, बेहद खास है ये केक
अभिनेत्री अनीता हसनंदानी के लिए हाल ही में बेबी शॉवर का आयोजन किया गया. इस दौरान की कुछ खास तस्वीरें हम आपके लिए लेकर आए हैं जिन्हें आप आगे की स्लाइड्स में देख सकते हैं.
इसके साथ ही आपको बता दें कि अनीता का बेबी शॉवर केक भी काफी खास था. ये केक उनके आने वाले बच्चे के थीम पर था.
अनीता और एकता कपूर रीयल लाइफ में भी एक दूसरे की काफी अच्छी दोसत हैं.
इसके साथ ही पार्टी में टीवी जगत की कई अभिनेत्रियों ने भी शिरकत की.
इस तस्वीर में आप उर्वशी ढोलकिया को अनीता के साथ देख सकते हैं. उर्वशी का कहना है कि अनीता बेटे को जन्म देने वाली हैं.
इसके साथ ही सभी अनीता के आने वाले बेबी के स्वागत का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
अनीता के साथ पोज देते मुश्ताख शेख.
सभी तस्वीरें अनीता की इंस्टाग्राम स्टोरी से ली गई हैं.
अनीता एकता कपूर के मशूहर शो नागिन और ये हैं महोब्बते में अहम किरदार में दिखाई दे चुकी हैं.
बता दें कि अनीता ने सोशल मीडिया के जरिए बेबी बंप की तस्वीर शेयर करते हुए इस गुड न्यूज़ का ऐलान किया था.
अनीता इस दिनों अपने प्रेग्नेंसी फेज को पति, परिवार और दोस्तों के साथ खूब इंजॉय कर रही हैं.
अनीता बहुत जल्द अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं.
ऐसे में सभी अनीता हसनंदानी के बेबी बंप के साथ पोज देते दिखाई दिए.
इस दौरान अनीता सभी के साथ खूब मस्ती करती दिखाई दीं.
अनीता के बेबी शॉवर बैश का आयोजन उनके पति और एकता कपूर ने किया था.