शाहरुख ने बेटे अबराम के साथ फैंस को दी ईद की मुबारकबाद
मुंमई में शाहरुख के बंगले मन्नत के सामने उनके फैंस का जमावड़ा अक्सर लगा रहता है. और मौका ईद का हो तो अपने पसंदीदा कलाकार से उनके फैंस की उम्मीदे और ज्यादा बढ़ जाती हैं
ऐसे मौकों पर शाहरुख खान भी अपने फैंस को कभी निराश नहीं करते हैं.
अबराम की क्यूटने ने वहां मौजूद सभी का दिल जीत लिया.
देखें शाहरुख और अबराम की तस्वीरें
शाहरुख के फैंस के लिए ये काफी खुशी का मौका होता है जब शाहरुख और अबराम दोनों एक साथ नजर आ रहे हों.
यह अक्सर देखा गया है कि जब भी ईद का मौका होता है तब शाहरुख अपने बेटे अबराम के साथ लोगों अभिवादन करने चले आते हैं.
बकरईद के इस मौके पर शाहरुख और अबराम की कुछ और तस्वीरें हम आपको दिखाने जा रहे हैं.
चार साल के अबराम नेवी ब्लू कलर की टी-शर्ट और हाफ पैंट में पिता शाहरुखा खान की गोद में थे. शाहरुख खान भी उस वक्त डेनिम और व्हाइट को कॉम्बो में नजर आ रहे थे.
इस मौके पर पिता और बेटे दोनों ने हाथ हिला कर लोगों का अभिवाद किया.
बॉलीवुड के सुपर स्टार शाहरुख खान ने मुंबई में अपने बंगले के बाहर मौजूद लोगों को बकरीद की बधाई दी. शनिवार को शाहरुख ने अपने टेरिस से लोगों का अभिवादन किया. उस दौरान उनके बेटे अबराम भी उनके साथ वहां मौजूद थे.
तस्वीरें मानव मंगलानी