नीट में कम नंबर आए तो किन प्राइवेट कॉलेज का ऑप्शन, कहां सबसे कम है फीस?
ऐसे में अगर नीट में किसी के कम नंबर आए हैं तो वह भी डॉक्टर बनने का सपना पूरा कर सकता है. इसके लिए आज हम आपको भारत के सबसे सस्ते मेडिकल कॉलेजों के बारे में बताने जा रहे हैं.
आर्मी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज (ACMS), नई दिल्ली- भारत के टॉप 25 मेडिकल कॉलेजों में शुमार करने वाला आर्मी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से संबद्ध देश के नामी मेडिकल कॉलेज है. इस कॉलेज में हर साल 100 स्टूडेंट्स को एडमिशन मिलता है. यह कॉलेज सिर्फ एमबीबीएस कोर्स ही ऑफर करता है.
क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (CMS), वेल्लोर- देश के सबसे पुराने मेडिकल कॉलेजों में शुमार करने वाले क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (CMS) की स्थापना 1900 में हुई थी.
महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस भारत का पहला ग्रामीण मेडिकल कॉलेज है. महाराष्ट्र के सेवाग्राम में स्थित इस संस्थान का प्रबंधन कस्तूरबा हेल्थ सोसायटी संभालती है.
त्रिची एसआरएम मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, तिरुचिरापल्ली- साल 2008 में एसआरएम ग्रुप ऑफ एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस द्वारा स्थापित त्रिची एसआरएम मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर देश के नामी संस्थानों में से एक है.
इन सभी मेडिकल कॉलेज में आपको बेहद सस्ती रकम में एडमिशन मिल जाएगा. इसके अलावा विदेश से एमबीबीएस करने का भी अलग ट्रेंड चल रहा है.