किस क्लास में पढ़ता है क्रिकेट के मैदान का 'सूर्यवंशी'? पिच पर आते ही करता है चौके-छक्कों की बारिश
जी हां, आपने सही पहचाना हम बात कर रहे है भारत के उभरते क्रिकेट स्टार वैभव सूर्यवंशी की. वह बिहार से ताल्लुक रखते हैं और उनकी उम्र सिर्फ अभी 13 वर्ष ही है.
लेकिन 13 वर्ष की उम्र में ही वैभव के बेट से निकले चौके-छक्कों ने विरोधी टीमों के पसीने छुड़ा दिए हैं. आइए जानते हैं कि वह अभी किस क्लास में हैं.
रिपोर्ट्स के अनुसार वैभव सूर्यवंशी 8वीं क्लास के छात्र हैं. वैभव को आगामी आईपीएल के लिए राजस्थान रॉयल्स ने अपने टीम में शामिल किया है.
भारतीय क्रिकेट का उभरता सितारा वैभव बिहार के समस्तीपुर के ताजपुर गांव के रहने वाले हैं. उनका क्रिकेटिंग करियर उनकी कम उम्र में हासिल की गई उपलब्धियों के कारण चर्चा में है.
वैभव ने मात्र 12 साल की उम्र में रणजी ट्रॉफी में बिहार की ओर से डेब्यू किया और 13 वर्ष की उम्र में भारत के अंडर-19 टीम का हिस्सा बन गए. उन्होंने एक यूथ टेस्ट मैच में 62 गेंदों में 104 रन बनाकर सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड बनाया.