IAS Success Story: ऑटो चालक के बेटे ने किया कारनामा, पहले ही प्रयास में बना सबसे युवा IAS अफसर, भावुक कर देगी संघर्ष की कहानी
हम बात कर रहे हैं 21 वर्ष की उम्र में यूपीएससी एग्जाम क्लियर करने वाले अंसार शेख की. उन्हें सबसे कम उम्र में यूपीएससी परीक्षा क्रैक करने वाला कैंडिडेट भी कहा जाता है. अंसार शेख महाराष्ट्र के रहने वाले हैं. उनके पिता ऑटो चालक हैं. अंसार के परिवार की आर्थिक स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं थी. लेकिन इस सब के बावजूद उन्होंने अपनी पढ़ाई पर फोकस रखा और यूपीएससी एग्जाम को क्रैक किया.
अंसार शेख शुरू से ही काफी होशियार रहे हैं. उन्होंने 10वीं और 12वीं क्लास में अच्छे नंबर हासिल किए थे. इसके अलावा उन्होंने पुणे से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की है. UPSC परीक्षा की तैयारी करने के लिए उन्होंने तीन साल तक हर दिन करीब 12 घंटे काम किया. इसके अलावा उन्होंने एक वर्ष के लिए कोचिंग जॉइन की थी, जहां उनकी आर्थिक स्थिति को देखते हुए फीस का एक हिस्सा माफ कर दिया गया था.
21 साल की उम्र में UPSC परीक्षा में 361वीं रैंक हासिल करने वाले अंसार शेख देश के सबसे कम उम्र के IAS अधिकारी हैं. उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में यह उपलब्धि हासिल की थी. यूपीएससी, मी आणि तुम्ही नामक किताब भी लिखी है.
अंसार शेख ने यूपीएससी क्रैक करने के लिए खास रणनीति बनाई उन्होंने तैयारी के लिए सभी टॉपिक्स कवर करने के लिए नियत समय तय किया है. दिन में कम से कम 12 से 14 घंटे पढ़ाई कर एग्जाम क्रैक किया.
अंसार शेख के घर में पढ़ाई-लिखाई का माहौल नहीं था. उनकी बहनों की शादी कम उम्र में हुई. उन्होंने आईएएस बनने के बाद वाइजा अंसारी से शादी की. अंसार और उनकी पत्नी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं.