अगर मुगल काल में होती UPSC परीक्षा तो कैसा होता दृश्य, AI ने दिखाया
एबीपी लाइव | 28 Mar 2024 11:22 AM (IST)
1
यूपीएससी परीक्षा के जरिए उच्च पदों पर भर्ती होती है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आईएएस, आईपीएस, आईआरएस जैसे अधिकारी बनते हैं. जिनके पास अच्छी खासी पावर होती है.
2
लेकिन क्या आपने सोचा है कि अगर ये एग्जाम मुगल काल में होता तो उस दौरान कैसा दृश्य होता? इसे AI ने तस्वीरों के माध्यम से दर्शाया है...
3
उस समय पर भी यूपीएससी एग्जाम की काफी डिमांड होती. यूपीएससी एग्जाम में सफलता सम्मान और प्रतिष्ठा का प्रतीक होता.
4
परीक्षा में बड़ी संख्या में लोग शामिल होते. परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को मुगल प्रशासन में विभिन्न पदों पर नियुक्त किया जाता.
5
उस समय के परीक्षा कक्ष भी काफी सुंदर दिखने वाले और बड़े होते.
6
साथ ही इंविजिलेटर भी अभी की तरह काफी सख्त होती. मुगल सम्राट, दरबारी और विद्वान परीक्षा आयोजित करते और उसका मूल्यांकन करते.