बोर्ड परीक्षा में सफल होने के लिए बेहद काम आएगी ये रणनीति, जानें तैयारी करने का आसान तरीका
यूपी बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू होकर 20 अप्रैल तक चलेंगी. ऐसे में छात्रों के ऊपर अच्छा स्कोर करने का दबाव भी होगा. परीक्षा की तैयारी करते हुए छात्रों को कुछ विशेष बातों पर ध्यान देने की जरूरत है. जिससे वह अच्छे अंक प्राप्त कर सकेंगे.
परीक्षा की तैयारी करने के लिए अगर आपने अभी तक टाइम टेबल नहीं बनाया है, तो अवश्य बना लें. टाइम टेबल में आराम, खाने-पीने और सोने का समय भी तय करें.
सैंपल पेपर और पिछले वर्षों के पेपर जरूर सॉल्व करें. इसके अलावा राइटिंग स्किल पर ध्यान दें. इस दौरान आने वाली दिक्कतों को नोट करें और फिर उन्हें दूर करने का प्रयास करें.
परीक्षा की तैयारी के साथ आराम करना भी बेहद आवश्यक है. पूरी नींद लें. नींद पूरी नहीं होगी तो थकान होगी, जिससे पढ़ने में मन नहीं लगेगा. इसलिए पर्याप्त नींद अवश्य लें.
अंत में बोर्ड परीक्षा की तैयारी करते समय ये ध्यान रखें कि कुछ नया न पढ़ें. जो अब तक पढ़ा है, उसका ही अच्छे से रिवीजन करें.
जो चैप्टर आसानी से समझ में नहीं आते हैं उनके लिए गाइडेंस लें. इसके साथ ही पौष्टिक और संयमित खानपान अपनाएं.