साल 2022 में करीब 250 मिलियन बच्चों को नहीं नसीब हुआ स्कूल, चौंकाती है UNESCO की ये रिपोर्ट
एबीपी फीचर डेस्क | 20 Sep 2023 12:14 PM (IST)
1
चिल्ड्रन एजुकेशन को लेकर यूनेस्को की रिपोर्ट में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं.
2
इसके मुताबिक साल 2022 में करीब 250 मिलियन बच्चे और युवा स्कूल से बाहर रहे यानी उन्हें स्कूल में एडमिशन नहीं मिला.
3
अगर इसके पहले साल यानी साल 2021 से तुलना करें तो ये आंकड़ा और बिगड़ा है. साल 2021 की तुलना में ये संख्या 6 मिलियन बढ़ गई.
4
यूनेस्को के डायरेक्टर जनरल Audrey Azoulay ने इसे एजुकेशन क्राइसिस का नाम दिया है.
5
क्वालिटी एजुकेशन देने के बहुत से प्रयासों के बाद भी ये डेटा चिंता पैदा करता है और यूनाइटेड नेशंस के एजुकेशन ऑब्जेक्टिक्वस को नाकाफी भी साबित करता है.
6
यह रिपोर्ट में अफगानिस्तान में लड़कियों को शिक्षा से बाहर रखने और ग्लोबल लेवल पर एजुकेशन के ठहराव, दोनों पर प्रकाश डालती है.