UGC NET Exam 2024: यूजीसी नेट के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आज, कल तक भर दें फीस, नोट करें जरूरी तारीखें
आवेदन करने की लास्ट डेट आज यानी 19 मई 2024 दिन रविवार है लेकिन शुल्क भरने की आखिरी तारीख कल यानी 20 मई है. आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे, इसके लिए आपको वेबसाइट पर जाना होगा.
अप्लाई करने, इस परीक्षा का डिटेल जानने और अपडेट पता करने के लिए आपको यूजीसी नेट की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाना होगा. आगे की जानकारी यहां से पा सकते हैं.
बता दें कि पहले इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 10 मई थी, जिसे 15 मई किया गया. इसके बाद फिर एक बार लास्ट डेट बढ़ाकर 19 मई कर दी गई. आज इसी के तहत फॉर्म भरने का आखिरी चांस है.
यूजीसी नेट जून परीक्षा का आयोजन 18 जून 2024 के दिन किया जाएगा. पहले ये तारीख 16 जून थी पर यूपीएससी प्री परीक्षा इसी दिन पड़ने से तारीख बदली गई.
आवेदनों को एडिट 21 मई से किया जा सकता है. 23 मई तक ये सुविधा मिलेगी. आवेदन करने के लिए 1150 रुपये शुल्क देना होगा. आरक्षित श्रेणी के लिए ये 325 रुपये है. पेमेंट ऑनलाइन ही होगा.
परीक्षा का आयोजन देश के 181 विभिन्न शहरों में किया जाएगा. इस बारे में ताजा जानकारियां पाने के लिए समय-समय पर ऊपर बतायी गई वेबसाइट विजिट करते रहें.