बेहद जल्द आएगा UGC NET दिसंबर 2025 का एडमिट कार्ड, जानें क्या है लेटेस्ट अपडेट
UGC NET की परीक्षा 31 दिसंबर 2025 से शुरू होने वाली है ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है. वे रोजाना आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए हुए हैं एडमिट कार्ड जारी होते ही उम्मीदवार उसे वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे.
इससे पहले NTA द्वारा परीक्षा का शेड्यूल जारी किया जा चुका है. जिसमें बताया गया है कि परीक्षा अलग-अलग दिनों में और अलग-अलग विषयों के लिए आयोजित की जाएगी. UGC NET परीक्षा का आयोजन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में किया जाएगा.
एडमिट कार्ड उम्मीदवारों के लिए बहुत जरूरी दस्तावेज होता है इसके बिना किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, परीक्षा की तारीख, परीक्षा का समय, परीक्षा केंद्र का पता और जरूरी दिशा-निर्देश दिए होते हैं.
जैसे ही एडमिट कार्ड जारी होगा. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर उसे डाउनलोड कर सकते हैं .इसके लिए उम्मीदवारों को अपने आवेदन नंबर और जन्म तिथि या पासवर्ड की जरूरत होगी.
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा से पहले एडमिट कार्ड डाउनलोड कर उसका प्रिंट निकाल लें. साथ ही परीक्षा से जुड़ी सभी गाइडलाइंस को ध्यान से पढ़ें ताकि परीक्षा के दिन किसी तरह की परेशानी न हो.
UGC NET दिसंबर 2025 का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. वहां “UGC NET दिसंबर 2025 एडमिट कार्ड” लिंक पर क्लिक करें और अपना आवेदन नंबर व जन्मतिथि या पासवर्ड भरें सबमिट करने के बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखेगा इसे डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें.