भारत के इन कॉलेज में एडमिशन मिल जाए तो मजे ही मजे, लाखों का होता है पहला पैकेज
आईआईटी और आईआईएम के बाद भारत में एनआईटी को काफी प्रतिष्ठित कॉलेज माना जाता है. यहां से पढ़कर निकलने वाले छात्र को लाखों का पैकेज मिलता है. आज हम आपको बताएंगे देश की 5 सबसे टॉप एनआईटी कॉलेज के बारे में. जिनमें अगर आपको एडमिशन मिल गया तो आपके मजे ही मजे हैं.
तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, तिरुचिरापल्ली को देश का टॉप एनआईटी कॉलेज माना जाता है. 12वीं क्लास पास करने के बाद तिरुचिरापल्ली NIT के आप कई अलग कोर्सों में एडमिशन ले सकते हैं. NIT की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आप इस काॅलेज की ज्यादा जानकारी हासिल कर सकते हैं
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, राउरकेला देश की दूसरी सबसे प्रतिष्ठित एलआईटी काॅलेज है. यह उड़ीसा में है. जेईई मेंस के एंट्रेंस एग्जाम में अच्छी रैंक लाने वाले अभ्यर्थी इसी नित कॉलेज में एडमिशन लेते हैं. तो इसके साथ ही जो अभ्यर्थी गेट की परीक्षा में अच्छा स्कोर करते हैं. उन्हें यहां रिसर्च के लिए एडमिशन मिलता है.
कर्नाटक के मंगलौर में स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी भारत की चौथी सबसे बड़ी एनआईटी काॅलेज है. इस कॉलेज में आप बीटेक एमटेक एमसीए समेत कई और कोर्स कर सकते हैं. यहां से पास होने वाले छात्रों को लाखों में पैकेज मिलता है.
इलाहाबाद में स्थित मोतीलाल नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी देश की जानी मानी एनआईटी काॅलेज है. अगर आपको एडमिशन मिल जाता है. तो आप यहां बीटेक, एमबीए, एमसीए और इस तरह के तमाम अच्छे कोर्स कर सकते हैं.
वारंगल में स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी भारत की पांचवी सबसे अच्छी एनआईटी है. यह कई एकड़ में फैला हुआ है. इसमें काफी एक्सपीरियंस्ड प्रोफेसर छात्रों को पढ़ाते हैं. यहां भी आप अलग-अलग तरह की स्ट्रीम में डिग्री हासिल कर सकते हैं.