ब्रिटेन की इस यूनिवर्सिटी से करना चाहते हैं पढ़ाई तो मिल जाएगी स्कॉलरशिप, जानें नियम व शर्तें
ब्रिटेन में पढ़ाई काफी महंगी मानी जाती है अंडर ग्रेजुएट कोर्स की फीस लाखों रुपये में होती है ऐसे में शेफील्ड यूनिवर्सिटी की ये स्कॉलरशिप उन स्टूडेंट्स के लिए वरदान साबित होगी जो बाहर पढ़ना तो चाहते हैं लेकिन बजट की वजह से नहीं जा पाते.
इस स्कॉलरशिप के तहत यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स को 7,500 पाउंड यानी करीब 8.75 लाख रुपये देगी ये पैसा सीधे आपकी ट्यूशन फीस से एडजस्ट किया जाएगा ताकि आपको जेब से कम खर्च करना पड़े.
ये स्कॉलरशिप सिर्फ उन्हीं छात्रों को दी जाएगी जो सितंबर 2026 इनटेक में यूनिवर्सिटी में पढ़ाई शुरू करेंगे यानी जो अगले साल एडमिशन लेंगे उन्हीं पर ये ऑफर लागू होगा ये स्कॉलरशिप सिर्फ फुल-टाइम अंडरग्रेजुएट कोर्सेज के लिए है.
शेफील्ड यूनिवर्सिटी की ये स्कॉलरशिप लगभग सभी अंडरग्रेजुएट कोर्सेज के लिए है, लेकिन मेडिसिन और डेंटिस्ट्री के छात्रों को ये स्कॉलरशिप नहीं मिलेगी बाकी सभी डिग्री प्रोग्राम के लिए छात्र अप्लाई कर सकते हैं.
इस स्कॉलरशिप के लिए आपको अलग से कोई फॉर्म भरने की जरूरत नहीं है जैसे ही आप यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेते हैं आपका नाम अपने आप स्कॉलरशिप के लिए शामिल हो जाएगा यानी एडमिशन लेना ही आवेदन माना जाएगा.
अगर आपके पास पहले से कोई और स्कॉलरशिप है तो फिर आप इस स्कॉलरशिप के लिए पात्र नहीं होंगे शेफील्ड यूनिवर्सिटी एक समय में सिर्फ एक ही स्कॉलरशिप देती है ताकि ज्यादा से ज्यादा छात्रों को मौका मिल सके.