Photo: ये है दुनिया की सबसे महंगी किताब... दो सौ करोड़ से ज्यादा है कीमत
सबसे पहले बात करते हैं दुनिया की सबसे महंगी किताब के बारे में. यह किताब 15वीं शताब्दी में लियोनार्डो दा विंची द्वारा लिखी गई. इस किताब का नाम कोडेक्स लेस्टर (codex leicester) है. इस किताब को साल 1994 में बिल गेट्स ने खरीदी थी. उस वक्त उन्होंने इसकी कीमत 3.08 करोड़ डॉलर चुकाई थी. जो आज के हिसाब से भारतीय रुपये में 2 सौ करोड़ से ज्यादा है.
अब बात करते हैं सबसे मोटी किताब की, दुनिया की सबसे मोटी किताब अगाथा क्रिस्टी की मिस मारपेल कलेक्शन है. इस किताब में 4,032 पन्ने हैं. इसके साथ ही इस किताब का वजन करीब आठ किलोग्राम है.
तीसरे नंबर पर बात करते हैं दुनिया की सबसे छोटी किताब के बारे में. दुनिया की सबसे छोटी किताब का नाम शिकी नो कुसाबाना है. यह जापानी भाषा में लिखी एक किताब है. 22 पन्नों की इस किताब का आकार 0.74 गुणा 0.75 मिलीमीटर है.
चौथे नंबर पर हम बात करेंगे दुनिया की सबसे पुरानी प्रिंट की गई किताब के बारे में. दुनिया की सबसे पहली प्रिंट की गई किताब बाइबिल के आने से 600 साल पहले आ गई थी. यह छपाई तकनीक चीन में विकसित की गई थी और 868 ईसवी में चीन में छपी 'डायमंड सूत्रा' को दुनिया की सबसे पुरानी प्रिंटेड किताब माना जाता है. इस किताब में बुद्ध और उनके शिष्यों के बीच का संवाद है.
पांचवें नंबर पर है सबसे ज्यादा पढ़ी गई किताब. दुनिया में सबसे ज्यादा पढ़ी गई किताब ईसाई धर्म ग्रंथ बाइबिल है. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के अनुसार, दुनिया भर में अलग अलग भाषाओं में बाइबिल की ढाई से लेकर 5 अरब प्रतियां मौजूद हैं.