दिल्ली एनसीआर के इन स्कूलों में किसी राजा का बेटा ही पढ़ाई कर सकता है चलिए जानते हैं लिस्ट
आज हम आपको दिल्ली एनसीआर के पांच सबसे महंगे स्कूलों के बारे में बताएंगे. इन स्कूलों की फीस सुनेंगे आप तो हैरान रह जाएंगे.
गुरूग्राम के पाथवेज स्कूल के प्री नर्सरी किंडरगार्डन की क्वार्टरली फीस 1,47,000 रुपये है. यह देश का पहला आईबी कॉन्टिनम स्कूल है.
दिल्ली के चाणक्यपुरी में स्थित अमेरिकन एंबेसी स्कूल बहुत महंगा स्कूल है. इसकी सालाना फीस की बात की जाए तो वह 20 लाख रुपए से भी ज्यादा.
दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में ही मौजूद ब्रिटिश स्कूल भी काफी मंहगा स्कूल माना जाता है. इसकी क्वार्टरली फीस की बात की जाए तो वह करीब 1,76,500 है.
गुड़गांव में मौजूद जीडी गोयनका स्कूल भी रईसों के लिए बनाया गया स्कूल है. इसकी सालाना फीस की बात की जाए तो करीब 8 लाख रुपये.
दिल्ली के बाराखंबा रोड में स्थित माडर्न स्कूल भी काफी महंगा स्कूल माना जाता है. इसका एडमिशन शुल्क 50,000 रुपये है. तो वहीं इसकी मासिक शुल्क 15,000 रुपये है.