ऑस्ट्रेलिया में स्टडी वीजा में क्यों आ रही है लगातार गिरावट? वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा के क्षेत्र में ऑस्ट्रेलिया उन चुनिंदा देशों में शामिल है जो भारतीय छात्रों को अपनी ओर आकर्षित करते रहे हैं. हालांकि मौजूदा साल के शुरुआती चार महीने कुछ अलग ही कहानी बयां कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई के लिए जाने वाले छात्रों की संख्या में 30 फीसद की कमी देखी गई है.
इसकी वजह ऑस्ट्रेलिया की नई इमिग्रेशन पॉलिसी है जो बीते साल दिसंबर में लागू की गई थी. इस पॉलिसी में विदेशी छात्रों की संख्या और उनके विस्तार के संबंध में कई प्रतिबंध लगाए गए हैं.
नई इमिग्रेशन पॉलिसी के लागू होने से पहले बीते साल जनवरी से अप्रैल तक ऑस्ट्रेलिया ने 104,808 भारतीय स्टूडेंट्स को स्टडी वीजा दिया था जबकि इस बार यह आंकड़ा महज 74,421 ही है. भारतीय छात्रों की संख्या में इससे पहले इतनी गिरावट कोरोना महामारी के समय देखी गई थी. 2019-20 और 2020-21 के दौरान यह गिरावट 53 फीसद के करीब थी.
स्टडी वीजा न मिलने से भारतीय छात्रों में निराशा जरूर है लेकिन इसका बुरा असर ऑस्ट्रेलिया की अर्थव्यवस्था पर भी दिखाई दे सकता है. ऑस्ट्रेलिया में शिक्षा क्षेत्र से जुड़े कई दिग्गज सरकार को अपने फैसले पर दोबारा विचार करने की सलाह दे रहे हैं. जानकारों का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया की अर्थव्यवस्था में शिक्षा क्षेत्र का बड़ा योगदान है.
पिछले साल शिक्षा क्षेत्र से ऑस्ट्रेलिया को 48 बिलियन डॉलर की आय हुई थी. जानकारों का कहना है कि कई सालों की मेहनत के बाद ऑस्ट्रेलिया ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और कौशल प्रशिक्षण के क्षेत्र में अपना अलग मुकाम हासिल किया है. सरकार की गलत पॉलिसीयों के कारण इस मेहनत पर पानी फिर सकता है.