विदेश में करना है MBA तो इस पड़ोसी देश में हैं ये टॉप यूनिवर्सिटी, जानें कैसे मिलेगा दाखिला?
मलेशिया उन देशों में से है जहां MBA पढ़ने वाले भारतीय छात्रों की संख्या लगातार बढ़ रही है वजह है कम फीस, सुरक्षित माहौल और अंग्रेजी में पढ़ाई यहां की यूनिवर्सिटीज एशिया में अच्छी रैंकिंग रखती हैं और इंडस्ट्री-कनेक्ट भी मजबूत होता है.
मलेशिया की कुछ टॉप यूनिवर्सिटीज जैसे Asia School of Business (ASB), University of Malaya (UM), Multimedia University (MMU) और Taylor’s University इंटरनेशनल स्टैंडर्ड की MBA पढ़ाई देती हैं इन संस्थानों में भारत के छात्रों की उपस्थिति भी बढ़ रही है, जिससे माहौल और भी आसान बन जाता है.
यहां MBA करने का कुल खर्च पश्चिमी देशों के मुकाबले आधा होता है आमतौर पर MBA की फीस 5 से 12 लाख रुपये सालाना है, जबकि रहने का खर्च लगभग 25,000 से 45,000 रुपये महीने होता है इस वजह से मलेशिया बजट-फ्रेंडली स्टडी डेस्टिनेशन माना जाता है.
बेसिक तौर पर छात्रों को किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री चाहिए होती है कुछ यूनिवर्सिटीज वर्क एक्सपीरियंस को प्राथमिकता देती हैं इंग्लिश टेस्ट जैसे IELTS/TOEFL की जरूरत पड़ सकती है SOP, इंटरव्यू और आसान स्टूडेंट वीजा प्रोसेस के साथ यहां एडमिशन लेना ज्यादा मुश्किल नहीं होता है.
भारतीय छात्रों को यहां कई फायदे मिलते हैं जैसे कम खर्च में विदेशी डिग्री, पढ़ाई पूरी तरह अंग्रेज़ी में, सुरक्षित माहौल और भारत के बेहद करीब होने की सुविधा साथ ही यहां इंटरनेशनल कंपनियों में इंटर्नशिप और जॉब एक्सपोज़र भी बेहतर मिलता है, जिससे करियर ग्रोथ के अवसर बढ़ जाते हैं.
मलेशिया में MBA करना भारतीय छात्रों के लिए इसलिए भी खास है क्योंकि यहां इंटरनेशनल क्वॉलिटी की पढ़ाई बहुत कम खर्च में मिल जाती है यूनिवर्सिटीज आधुनिक और ग्लोबल स्तर की हैं, पढ़ाई पूरी तरह अंग्रेज़ी में होती है और एडमिशन प्रक्रिया भी आसान है साथ ही मलेशिया का सुरक्षित माहौल, भारत के करीब होना और इंटर्नशिप से लेकर जॉब तक अच्छे मौके मिलना इसे और भी बेहतर स्टडी डेस्टिनेशन बना देता है.