SSC GD 2025: खत्म होने वाला है इंतजार, कल जारी होगा एसएससी जीडी परीक्षा का नोटिस, नोट कर लें काम की वेबसाइट
नोटिस रिलीज होने के बाद चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – ssc.gov.in.
इस नोटिस में परीक्षा तारीखें, सेलेक्शन का तरीका, एग्जाम पैटर्न, सिलेबस आदि सभी जरूरी जानकारियां दी होंगी. आवेदन भी कल से शुरू होंगे.
पहले एसएससी जीडी नोटिस 27 अगस्त के दिन जारी होना था लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अब कल स्टाफ सेलेक्शन कमीशन के जनरल ड्यूटी कॉन्स्टेबल पदों के लिए नोटिस जारी किया जाएगा.
इसके माध्यम से कैंडिडेट्स का चयन बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स, सेंट्रल इंडिस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स, सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स, इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस फोर्स, एसएसबी, एनआईए और एसएसएफ के लिए होता है.
ये सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेज हैं. इसके अलावा कैंडिडेट्स को राइफलमैन (जनरल ड्यूटी) के लिए भी चुना जाता है. ये सेलेक्शन असम राइफल्स के लिए होता है.
दसवीं पास कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं, एज लिमिट 18 से 23 साल है. सेलेक्शन लिखित परीक्षा, फिजिकल फिटनेस टेस्ट और मेडिकल टेस्ट आदि के माध्यम से होता है. बाकी डिटेल जानकारी कल मिलेगी.