Scholarship 2023: पढ़ाई के बीच न आए पैसा, तुरंत करें इन स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई...
यूपी एनएमएमएस स्कॉलरशिप – ये यूपी के सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए है. इसके लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 28 सितंबर 2023 है. अप्लाई करने के लिए entdata.co.in पर जाएं. ये स्कॉलरशिप क्लास 8 के स्टूडेंट्स के लिए है.
यूपी एनएमएमएस स्कॉलरशिप 2023 के लिए सेलेक्ट होने के लिए कैंडिडेट्स को प्रवेश परीक्षा देनी होगी. इस परीक्षा का आयोजन 5 नवंबर 2023 के दिन किया जाएगा.
रिलायंस फाउंडेशन स्कॉलरशिप 2023 - ये स्कॉलरशिप अंडरग्रेजुएट कोर्सेस के पहले साल के स्टूडेंट्स के लिए है. अप्लाई करने के लिए इस वेबसाइट पर जाएं - scholarships.reliancefoundation.org. अप्लाई करने की लास्ट डेट 15 अक्टूबर 2023 है.
एलआईसी एचएफएल विद्याधन स्कॉलपशिप – ये समाज के वंचित वर्ग के छात्रों के लिए है. इसके लिए क्लास 11-12, ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुशन के स्टूडेंट्स अप्लाई कर सकते हैं. डिटेल्स के लिए lichousing.com पर जाएं. लास्ट डेट 31 अक्टूबर 2023 है.
एचडीएफसी बैंक परिवर्तन ईसीएएस प्रोग्राम 2023 - इसके तहत तीन स्तर पर स्कॉलरशिप मिलती है. पहली क्लास 1 से 12 तक, डिप्लोमा और आईटीआई स्टूडेंट्स को. दूसरा यूजी और तीसरा पीजी कोर्स के लिए. लास्ट डेट 30 सितंबर 2023 है. डिटेल जानने और आवेदन करने के लिए hdfcbank.com पर जाएं.