UP Board Results 2022: इस दिन जारी होगा यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा का परिणाम, यहां पढ़ें अपडेट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट 10 जून को जारी कर दिया जाएगा. हालांकि इस बात की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
यूपी बोर्ड परीक्षा के नतीजे upresults.nic.in, upmspresults.nic.in, results.upmsp.edu.in पर जारी किए जाएंगे.
यूपी बोर्ड ने कॉपियों के मूल्यांकन का कार्य पूरा कर लिया है. अब बोर्ड जल्द ही रिजल्ट घोषित कर देगा.
यूपी बोर्ड के 10वीं, 12वीं कक्षा के रिजल्ट का करीब 47 लाख से अधिक परीक्षार्थियों को इंतजार है.
जो छात्र-छात्राएं यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षा में शामिल हुए थे, वह एसएमएस के जरिए रिजल्ट चेक कर पाएंगे. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को UP10 या 12 और अपना रोल नंबर लिखकर इसे 56263 पर भेजना होगा.
यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले लगभग 47 लाख छात्र-छात्राओं को परीक्षा परिणामों का बेसब्री से इंतजार है.
उम्मीद जताई जा रही है कि बोर्ड परीक्षा के नतीजे इसी सप्ताह में घोषित कर दिए जाएंगे.
रिजल्ट यूपी बोर्ड (UP Board) की आधिकारिक साइट upresults.nic.in, up12.abplive.com, up10.abplive.com और upmsp.edu.in पर जारी किए जाएंगे.
इस साल उत्तर प्रदेश बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए लगभग 51,92,689 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें 27,81,654 परीक्षार्थी हाई स्कूल के थे और 24,11,035 परीक्षार्थी इंटरमीडियट यानी कक्षा 12वीं के थे। हालांकि, इनमें से लगभग 48 लाख छात्र यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 में शामिल हुए हैं
यूपी बोर्ड परिणाम 2022 के जारी होने के बाद कक्षा 10वीं या 12वीं की मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए upmsp.edu.in विजिट करें। छात्रों के पास नामांकन / पंजीकरण संख्या होनी चाहिए।