PSSSB लेबर इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा कल, एग्जाम में शामिल होने से पहले जरूर जान लें ये बातें
परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए अपना एडमिट कार्ड और एक फोटो पहचान पत्र (ID Proof) अनिवार्य रूप से साथ लाना होगा. एडमिट कार्ड केवल ऑनलाइन उपलब्ध है और इसे A4 साइज पेपर पर प्रिंट करके लाना आवश्यक होगा. बिना एडमिट कार्ड और आईडी प्रूफ के किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा हॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी.
परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से पहले पहुंचना आवश्यक है. परीक्षा हॉल में मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच, कैलकुलेटर या किसी अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की अनुमति नहीं होगी. अनुचित साधनों का प्रयोग करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
PSSSB लेबर इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2025 ऑफलाइन मोड में आयोजित होगी, जिसमें OMR शीट पर प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा में कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) होंगे और प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक मिलेगा, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर पर ¼ (0.25) अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी. परीक्षा की कुल अवधि 2 घंटे (120 मिनट) होगी और परीक्षा का माध्यम अंग्रेजी और पंजाबी रहेगा.
प्रश्न में सामान्य ज्ञान, अंग्रेज़ी भाषा, पंजाबी भाषा, मानसिक योग्यता, लेबर लॉ और कंप्यूटर के ज्ञान से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे.
इस भर्ती के तहत कुल 58 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. परीक्षा ऑफलाइन (OMR आधारित) होगी और इसकी अवधि 120 मिनट होगी.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर जाना होगा. होमपेज पर Admit Card विकल्प पर क्लिक करना होगा और फिर Labour Inspector Written Exam Admit Card लिंक चुनना होगा. इसके बाद, लॉगिन पेज पर उम्मीदवार को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करके सबमिट करना होगा. एडमिट कार्ड डाउनलोड होने के बाद, उसका प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रखना जरूरी होगा.