किस कॉलेज से पढ़े हैं पंचायत के 'विनोद'? जानिए कितनी की है पढ़ाई
उनका शैक्षणिक सफर बिल्कुल किसी फिल्मी कहानी जैसा है - जिसमें मेहनत, लगन और हुनर तीनों का जबरदस्त मेल है.
रिपोर्ट्स के अनुसार अशोक पाठक ने अपनी पढ़ाई की शुरुआत विज्ञान से की. उन्होंने फिजिक्स (इलेक्ट्रॉनिक्स) में MSc की डिग्री हासिल की है. यानी विज्ञान की बारीक समझ उनके पास पहले से ही थी.
इसके बाद उन्होंने मैनेजमेंट की दुनिया में कदम रखा और ऑपरेशन्स मैनेजमेंट में MBA किया. लेकिन उनका सफर यहीं नहीं रुका. अशोक ने मैनेजमेंट इनफार्मेशन सिस्टम में PhD भी पूरी की है. यानी वह सिर्फ कैमरे के सामने नहीं, किताबों के पन्नों पर भी उतने ही गहरे उतर चुके हैं.
भले ही अशोक ने विज्ञान और प्रबंधन जैसे गंभीर विषयों में पढ़ाई की हो, लेकिन उनके दिल में कला के लिए भी खास जगह रही है.
उन्होंने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से Master of Arts की डिग्री भी ली है. इसके अलावा उन्होंने अभिनय की बारीकियों को सीखने के लिए भारतेंदु नाट्य अकादमी (BNA) से दो साल का कोर्स किया.
खास बात यह है कि उन्हें इस कोर्स के लिए स्कॉलरशिप भी मिली और उन्होंने वहां इंटर्नशिप भी की.