इंजीनियर से Youtuber बन गए नीतीश राजपूत, एक समय फ़्लैश जलते ही आंखों के सामने आ जाता था अंधेरा
एबीपी लाइव | 11 May 2024 02:47 PM (IST)
1
लेकिन क्या आपको पता है नीतीश की कहानी भी देश के हर दूसरे बच्चे की तरह ही थी. 12वीं पास करने के बाद उनके पास दो विकल्प थे इंजिनियर या डॉक्टर बनने के. जिसके बाद उन्होंने इंजीनियरिंग को चुनना बेहतर समझा.
2
एक समय ऐसा भी था जब नीतीश के सामने कैमरे की फ़्लैश ऑन हो जाती थी तो उनको सब काला दिखने लग जाता था और उनके अंदर कॉन्फिडेंस की बहुत कमी थी.
3
लेकिन फिर उन्होंने अपने पिता की कुछ बातें मानी और खुद पर काम किया. जिसके बाद वह बेहतर होते चले गए.
4
इस फील्ड में नीतीश की शुरुआत नॉलेज और सोशल इश्यूज से जुड़े वीडियो के साथ हुई. जिस पर उन्हें बेहद शानदार रिस्पांस देखने को मिला.
5
नीतीश एक लोकप्रिय यूट्यूबर हैं. उनके यूट्यूब पर 25 लाख और इंस्टाग्राम पर 6 लाख से अधिक चाहने वाले हैं. उनकी वीडियो इंटरनेट पर वायरल होती हैं.