NEET PG 2024: नीट पीजी के आवेदनों में सुधार के लिए आज बंद हो जाएगी करेक्शन विंडो, इस वेबसाइट से फटाफट कर लें एप्लीकेशन एडिट
वे कैंडिडेट्स जिन्होंने नीट पीजी 2024 के लिए अप्लाई किया हो, वे आज के आज अपने आवेदन में करेक्शन कर लें. इसके लिए उन्हें एनबीईएमएस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – natboard.edu.in. यहां से आगे के अपडेट और एडमिट कार्ड से लेकर एग्जाम डेट तक के डिटेल भी पता किए जा सकते हैं. इसके साथ ही nbe.edu.in पर भी जा सकते हैं.
ये भी जान लें कि एप्लीकेशन करेक्शन के लिए विंडो फिर खुलेगी. ये मौका दो बार और मिलेगा. अगले चरण में एप्लीकेशन विंडो 28 मई को खुलेगी. इस दिन से लेकर 3 जून यानी कुल सात दिन तक विंडो खुली रहेगी.
इसके बाद तीसरी और आखिरी बार एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 7 जून को खोली जाएगी. इस दिन से लेकर 10 जून तक यानी कुल चार दिनों के लिए एप्लीकेशन करेक्शन विंडो खोली जाएगी.
इसके बाद एडमिट कार्ड इश्यू होंगे. बुलेटिन में दी जानकारी के अनुसार नीट पीजी परीक्षा के एडमिट कार्ड 18 जून के दिन जारी होंगे.
परीक्षा का आयोजन होगा 23 जून 2024 के दिन. अगले और अंतिम चरण में नतीजे जारी किए जाएंगे. इसके लिए तारीख तय हुई है 15 जुलाई 2024. इसके बाद काउंसलिंग शुरू होगी.
काउंसलिंग सेशन 5 अगस्त से शुरू होगा और 15 अक्टूबर 2024 तक चलेगा. इसके बाद अगले महीने यानी सितंबर महीने की 16 तारीख से क्लासेस शुरू हो जाएंगी.