NEET PG 2024: नीट पीजी के आवेदनों में सुधार का आखिरी मौका, आज बंद हो जाएगी करेक्शन विंडो
जो कैंडिडेट्स किसी वजह से अब तक अपने आवेदनों में सुधार न कर पाए हों, वे अब ऐसा कर सकते हैं. आज के बाद एडिट विंडो नहीं खुलेगी. ऐसा करने के लिए कैंडिडेट्स को एनबीईएमएस की वेबसाइट पर जाना होगा.
आवेदनों में सुधार के लिए उम्मीदवारों को नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस इन मेडिकल साइंसेस की ऑफिशियल वेबसाइट – natboard.edu.in पर जाना होगा.
एप्लीकेशन में करेक्शन आज रात 11.55 बजे तक किया जा सकता है. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि रात तक का इंतजार न करें और पहले ही एप्लीकेशन करेक्ट कर लें.
इस बारे में एनईबीएमएस ने ये कहा है कि कैंडिडेट समय रहते अपनी इमेज को गाइडलाइन के हिसाब से अपलोड करें. अगर कोई गलती होगी तो आवेदन रिजेक्ट कर दिया जाएगा.
नोटिस में ये भी दिया है कि उम्मीदवार अपने नाम, नेशनेलिटी, ईमेल, मोबाइल नंबर और टेस्ट सिटी में सुधार नहीं कर सकते.
आज एडिट विंडो बंद होने के बाद अगले चरण में एडमिट कार्ड रिलीज होंगे 18 जून के दिन. परीक्षा का आयोजन 23 जून के दिन किया जाएगा और नतीजे 15 जुलाई को घोषित होंगे.
काउंसलिंग सेशन 5 अगस्त से शुरू होंगे और 15 अक्टूबर तक चलेंगे. इसके बाद एकेडमिक सेशन की शुरुआत 16 सितंबर 2024 से होगी.