NEET PG Admit Card 2024: कल जारी होंगे नीट पीजी 2024 के एडमिट कार्ड, मॉक टेस्ट लिंक हुआ एक्टिव, कर लें जमकर प्रैक्टिस
जारी होने के बाद इन्हें एनबीईएमएस की ऑफिशियल वेबसाइट nbe.edu.in से डाउनलोड किया जा सकता है. इसके साथ ही मॉक टेस्ट लिंक एक्टिव कर दिया गया है.
वे कैंडिडेट्स जो इस साल की नीट पीजी परीक्षा में बैठ रहे हों, वे मॉक टेस्ट लिंक के माध्यम से प्रैक्टिस कर सकते हैं. ये लिंक भी आपको ऊपर बतायी गई वेबसाइट पर ही मिल जाएगा.
नीट पीजी परीक्षा का आयोजन 23 जून 2024 के दिन किया जाएगा. परीक्षा के नतीजे 15 जुलाई तक रिलीज किए जा सकते हैं.
इस बारे में कोई भी अपडेट जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट समय-समय पर विजिट करते रहें. यहां से आपको सभी जानकारियां मिल जाएंगी.
तब तक आप मॉक टेस्ट के माध्यम से अपनी तैयारियों को आगे बढ़ा सकते हैं. देखें कि पेपर में किस तरह के सवाल पूछे जाएंगे. हर सवाल 4 अंक का होगा और कुल 200 सवाल पूछे जाएंगे. सही जवाब के 4 अंक मिलेंगे और गलत जवाब के लिए एक अंक कटेगा.
एडमिट कार्ड रिलीज होने के बाद डाउनलोड करने के लिए आपको अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स यानी यूजर आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा. डाउनलोड करने के बाद इस पर दिए निर्देश ठीक से पढ़ लें.