भीषण गर्मी में छात्रों को बड़ी राहत, मध्यप्रदेश में 46 दिन की छुट्टियां घोषित
जारी आदेश के मुताबिक राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूल 1 मई से 15 जून 2025 तक बंद रहेंगे. यानी छात्रों को पूरे 46 दिनों की लंबी छुट्टी मिलेगी. यह फैसला भीषण गर्मी को देखते हुए लिया गया है ताकि छात्र गर्म मौसम से सुरक्षित रह सकें.
इस दौरान स्कूलों में न तो क्लास लगेंगी और न ही कोई अन्य गतिविधियां संचालित होंगी. आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि शिक्षकों के लिए अवकाश की अवधि अलग होगी.
शिक्षकों को 1 मई से 31 मई 2025 तक कुल 31 दिनों की छुट्टी दी गई है. लेकिन शिक्षकों की तरफ से मांग की जा रही है कि उनकी भी छुट्टियां बढ़ाई जाएं.
ग्रीष्मकालीन अवकाश के अलावा शिक्षा विभाग ने पूरे वर्ष के प्रमुख अवकाशों की लिस्ट भी जारी की है. इसमें दशहरा, दीपावली और शीतकालीन छुट्टियों की तारीखें तय की गई हैं.
दशहरा का अवकाश 1 अक्टूबर से 3 अक्टूबर तक रहेगा. दीपावली अवकाश का 18 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक मिलेगा. जबकि शीतकालीन अवकाश 31 दिसंबर से 4 जनवरी तक रहेगा.