ये है भारत का सबसे महंगा स्कूल, सालाना फीस सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश
एबीपी लाइव | 06 Oct 2023 10:47 AM (IST)
1
क्या आपको पता है भारत का सबसे महंगा स्कूल कौन सा है? आज हम आपको बताते हैं कि देश का सबसे महंगा स्कूल कौन सा है की सालाना फीस कितनी है और छात्र-छात्राओं को यहां क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं. आइए जानते हैं...
2
रिपोर्ट्स की मानें तो भारत का सबसे महंगा स्कूल सुंदर प्रकृति के बीच बसे शहर देहरादून में है. इस स्कूल का नाम द दून स्कूल है.
3
द दून स्कूल देहरादून की गिनती भारत के सबसे महंगे और बेहतरीन संस्थानों में होती है.
4
द दून स्कूल की वर्षीय फीस की बात करें तो भारतीय रुपये में ये 10 लाख से लेकर 11 लाख है. जबकि एक आम आदमी की सालाना कमाई इतनी नहीं होती है.
5
इस स्कूल में अधिकतर बड़े-बड़े बिजनेसमैन और सेलिब्रिटीज के बच्चे ही पढ़ते हैं.
6
ये स्कूल देहरादून के माल रोड में स्थित है.