महेश बाबू या फिर अल्लू अर्जुन, जानें साउथ सुपरस्टार्स में कौन है ज्यादा पढ़ा-लिखा?
महेश बाबू को साउथ सिनेमा का प्रिंस कहा जाता है. उनकी मुस्कान, स्टाइल और स्क्रीन प्रेजेंस पर लाखों लोग फिदा हैं. लेकिन फिल्मों में चमकने से पहले महेश बाबू ने अपनी पढ़ाई पूरी की.
उन्होंने अपनी स्कूलिंग चेन्नई के सेंट बेड़े एंग्लो इंडियन हायर सेकेंडरी स्कूल से की. यह स्कूल चेन्नई के सबसे पुराने और टॉप स्कूलों में से एक माना जाता है. स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद महेश बाबू ने चेन्नई के ही मशहूर लोयोला कॉलेज में दाखिला लिया और बैचलर ऑफ कॉमर्स (B.Com) की डिग्री हासिल की. पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने एक्टिंग की ट्रेनिंग ली और फिर फिल्मों में कदम रखा.
अल्लू अर्जुन भी साउथ सिनेमा के बादशाह कहे जाते हैं. उनके डांस मूव्स, एनर्जी और स्क्रीन पर धमाकेदार परफॉर्मेंस ने उन्हें फैंस का चहेता बना दिया है.
अल्लू अर्जुन ने अपनी शुरुआती पढ़ाई चेन्नई के सेंट पैट्रिक स्कूल से की. यह स्कूल भी अपने अनुशासन और पढ़ाई के लिए काफी मशहूर है.
स्कूल के बाद अल्लू अर्जुन ने हैदराबाद के एमएसआर कॉलेज से बैचलर इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA) किया. बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने एक्टिंग में करियर बनाने का फैसला किया.
अगर डिग्री के हिसाब से देखा जाए तो महेश बाबू के पास B.Com की डिग्री है और अल्लू अर्जुन के पास BBA की. दोनों ने ही ग्रेजुएशन पूरी की है, लेकिन अलग-अलग फील्ड में. महेश बाबू ने कॉमर्स चुना जबकि अल्लू अर्जुन ने बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन. दोनों ने अपने-अपने क्षेत्र में पढ़ाई के साथ-साथ शानदार करियर बनाया है.