कहां से की है बंसुरी स्वराज ने पढ़ाई-लिखाई? जान लें एजुकेशन से लेकर राजनीति तक पूरा सफर
ऐसा ही नाम है बंसुरी स्वराज का. पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और पूर्व राज्यपाल स्वराज कौशल की बेटी होने के कारण वे शुरू से ही सुर्खियों में रहीं, लेकिन उनकी असली ताकत उनकी शिक्षा और मेहनत है.
बंसुरी स्वराज का जन्म 3 जनवरी 1984 को हुआ. पढ़ाई को लेकर वे शुरू से ही गंभीर रही हैं. स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने विदेश जाकर उच्च शिक्षा हासिल करने का फैसला किया.
उन्होंने सबसे पहले यूनिवर्सिटी ऑफ वारविक (University of Warwick) से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की. इसके बाद उनका झुकाव कानून की पढ़ाई की ओर और गहरा हो गया. इसी के चलते उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी (Oxford University) में दाखिला लिया और कानून की पढ़ाई की ऊंचाइयों को छूआ.
यहीं नहीं बंसुरी ने आगे बढ़ते हुए इनर टेंपल (Inner Temple, London) से बैरीस्टर-एट-लॉ की उपाधि प्राप्त की. यह डिग्री केवल कुछ ही चुनिंदा छात्रों को मिलती है, जो विश्व स्तर पर मान्य और बेहद प्रतिष्ठित मानी जाती है.
इसके अलावा उन्होंने सेंट कैथरीन कॉलेज, ऑक्सफोर्ड (St. Catherine's College, Oxford) से मास्टर ऑफ स्टडीज की पढ़ाई पूरी की. इस तरह बंसुरी ने शिक्षा के क्षेत्र में वो मुकाम हासिल किया.
हायर एजुकेशन पूरी करने के बाद बंसुरी ने भारत लौटकर वकालत के क्षेत्र में कदम रखा. बतौर वकील उन्होंने कई अहम मामलों की पैरवी की और अपनी मेहनत से कानूनी दुनिया में नाम कमाया.
बंसुरी स्वराज ने साल 2024 के लोकसभा चुनाव में पहली बार मैदान में उतरने का फैसला किया. उन्होंने नई दिल्ली से चुनाव लड़ा और अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती को हराकर बड़ी जीत दर्ज की.