UKPSC के 645 पद के लिए फटाफट कर दें अप्लाई, लास्ट डेट पास है, सेलेक्ट हुए तो 80 हजार रुपये मिलेगी सैलरी
आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे. इसके लिए कैंडिडेट्स को यूकेपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – ukpsc.net.in. इसी वेबसाइट से आप इन वैकेंसी का डिटेल भी पता कर सकते हैं.
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 645 ग्रुप सी के पद भरे जाएंगे. इसके अंतर्गत एग्रीकल्चर, हॉर्टिकल्चर और एनिमल हस्बैंड्री डिपार्टमेंट के अलग-अलग पद भरे जाएंगे.
इन पद पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता पद के मुताबिक है और अलग-अलग है. बेहतर होगा हर पद के बारे में डिटेल में और अलग-अलग जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट देख लें. एज लिमिट की बात करें तो ये 21 से 43 साल है.
सेलेक्शन कई चरण की परीक्षा के बाद होगा. सबसे पहले लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसे पास करने वाले ही अगले चरण में पहुंचेंगे. सभी स्टेज क्लियर करने पर ही अंतिम चयन होगा.
इन पद पर भर्ती 7 अक्टूबर से हो रही है और अब अप्लाई करने की लास्ट डेट आ गई है. नोटिस में दी जानकारी के मुताबिक इन पद के लिए 27 अक्टूबर 2023 तक फॉर्म भरा जा सकता है. इसलिए देर न करें और फटाफट अप्लाई कर दें.
सेलेक्ट होने पर सैलरी पद के मुताबिक है और महीने के 29200 रुपये से लेकर 80 हजार रुपये तक है. किसी-किसी पद की सैलरी महीने की अधिकतम 90 हजार रुपये तक भी है. इनका डिटेल नोटिस से देख सकते हैं.