UPSSSC JE 2024: यूपी में निकले जेई के 4 हजार से ज्यादा पदों के लिए तुरंत करें अप्लाई, लास्ट डेट आने में बचे हैं चार दिन
यूपीएसएसएससी के इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको upsssc.gov.in पर जाना होगा.
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 4016 पद भरे जाएंगे. पहले 2847 वैकेंसी निकली थी, जिसमें बाद में 1528 पद और जोड़े गए.
फॉर्म भरने की लास्ट डेट 28 जून है जबकि एप्लीकेशन में करेक्शन 5 जुलाई तक किए जा सकते हैं. आवेदन 5 मई से हो रहे हैं.
आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने 12वीं पास की हो और संबंधित विषय में कम से कम 3 साल का डिप्लोमा लिया हो. बीई, बीटेक किए भी अप्लाई कर सकते हैं.
एज लिमिट 18 से 28 साल है और आवेदन करने के लिए कैंडिडेट का यूपी पीईटी परीक्षा पास होना भी जरूरी है. शुल्क 25 रुपये है.
सेलेक्शन कई चरण की परीक्षा पास करने के बाद होगा. सबसे पहले प्री परीक्षा आयोजित होगी फिर मेन्स और फिर डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन. सैलरी 9 हजार से 34 हजार तक है.