UPSC ने निकाली इतने पदों पर भर्तियां, इस तारीख से पहले करना होगा आवेदन
UPSC Jobs: संघ लोक सेवा आयोग की ओर से स्पेशलिस्ट के पदों पर भर्ती निकाली गई है। जिनके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 11 जनवरी तय की गई है. लास्ट डेट निकल जाने के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.
रिक्ति विवरण: ये भर्ती अभियान स्पेशलिस्ट ग्रेड III के कुल 78 पदों पर भर्ती के लिए चल रहा है. अभियान के जरिए एनेस्थिसियोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, फॉरेंसिक मेडिसिन, माइक्रोबायोलॉजी, पैथोलॉजी अन्य विभागों में नियुक्ति दी जाएगी.
आवेदन शुल्क: इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 25 रुपये का शुल्क अदा करना होगा.
कैसे अप्लाई करें: भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं. होमपेज पर उम्मीदवार सम्बंधित लिंक पर क्लिक कर डिटेल्स दर्ज कर फॉर्म सबमिट कर दें.
लास्ट डेट: भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 जनवरी है.