Sarkari Naukri: यूपी के इन विभागों में निकली भर्ती, ये कर सकते हैं अप्लाई
UPPSC Jobs 2023: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर 14 पद पर भर्ती करने का निर्णय लिया है. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट uppsc.up.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस अभियान के लिए भर्ती प्रक्रिया 17 अप्रैल 2023 को खत्म हो जाएगी. उम्मीदवार को इस अभियान के लिए 03 मई 2023 तक हार्ड कॉपी सबमिट करनी होगी.
रिक्ति विवरण: इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 14 पद पर भर्तियां की जाएगी. जिनमें आयुष विभाग / चिकित्सा शिक्षा विभाग के पद शामिल हैं.
योग्यता: अभ्यर्थियों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पदानुसार पोस्ट ग्रेजुएशन / एमडी/एमएस/एमसीआई डिग्री एवं अन्य निर्धारित पात्रताएं व कार्य करने का अनुभव होना जरुरी है.
आयु सीमा: आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र पदानुसार न्यूनतम आयु 28 / 50 वर्ष व अधिकतम आयु 45 / 62 वर्ष तय की गई है. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी.
चयन प्रक्रिया: चयन के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट / साक्षात्कार का - आयोजन किया जाएगा. स्क्रीनिंग टेस्ट में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे. साक्षात्कार में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों के सभी मूल- दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा.
आवेदन शुल्क: भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. इस अभियान के लिए उम्मीदवारों को 105 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा.