UKSSSC Recruitment 2024: पर्सनल असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर समेत कई पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, 14 अक्टूबर तक करें आवेदन
भर्ती के तहत 257 रिक्तियों को भरा जाएगा. उम्मीदवारों के लिए 8 दिसंबर 2024 को संभावित रूप से लिखित परीक्षा आयोजित की जा सकती है.
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. सामान्य/ ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 300 रुपये का शुल्क देना होगा. अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग/ दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवार को 150 रुपये का शुल्क देना होगा.
इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को 29 हजार 200 रुपये से लेकर 92 हजार 300 रुपये का वेतन दिया जाएगा.
योग्य उम्मीदवार 14 अक्टूबर 2024 तक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन पत्रों में संशोधन करने की सुविधा 18 अक्टूबर से 21 अक्टूबर 2024 तक उपलब्ध होगी.
एसएसएससी भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट से रजिस्टर करें. पर्सनल असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर आदि पदों के लिंक पर क्लिक करें. फॉर्म भरें शुल्क जमा करें और फॉर्म जमा करें। प्रिंटआउट निकालकर रख लें.