Jobs 2023: इंजीनियर ट्रेनी के पद पर निकली वैकेंसी, ये उम्मीदवार जल्द करें आवेदन
THDC Jobs 2023: टीएचडीसी ने एक भर्ती अधिसूचना जारी कर कई पद पर भर्ती निकाली है. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट thdc.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के जरिए आवेदन प्रक्रिया चला रही है. उम्मीदवार इस अभियान के लिए 04 मई 2023 तक आवेदन कर पाएंगे.
रिक्ति विवरण: नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती अभियान के जरिए 90 पद पर भर्ती की जाएगी. जिनमें इंजीनियर ट्रेनी के कई पद शामिल हैं.
योग्यता: इस भर्ती अभियान के लिए गेट-2022 का स्कोर मान्य होगा। इसके अलावा उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीई/ बीटेक / बीएससी इंजीनियरिंग की डिग्री एवं अन्य निर्धारित पात्रताएं होनी चाहिए.
उम्र सीमा: इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है.
ऐसे होगा चयन: शॉर्टलिस्टिंग का आधार गेट 2022 का सामान्य स्कोर होगा. शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा. अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण भी होगा.
आवेदन शुल्क: इस अभियान के लिए उम्मीदवारों को 600 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा.