SBI Jobs 2023: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की क्लर्क भर्ती के लिए जल्द करें अप्लाई, आखिरी तारीख बेहद नजदीक
SBI Clerk Jobs 2023: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने बीते दिनों एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. इस अभियान के जरिए हजारों पद भरे जाएंगे. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस अभियान के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख नजदीक है.
वैकेंसी डिटेल्स: इस अभियान के जरिए कुल 8238 पदों पर भर्ती की जाएगी. इनमें सामान्य पद के लिए 3515, एससी वर्ग के लिए 1284, एसटी कैटेगरी के लिए 748, ओबीसी वर्ग के लिए 1919 व ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए 817 पद शामिल हैं.
पात्रता: आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का ग्रेजुएट होना चाहिए. साथ ही जो स्टूडेंट्स लास्ट ईयर में हैं, वह भी आवेदन करने के पात्र हैं. आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों 20 वर्ष से लेकर 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
चयन प्रक्रिया: इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन प्रालिम्स परीक्षा 100 नंबरों की होगी, जिसके लिए 1 घंटे का प्रदान किया जाएगा. जबकि मेन्स एग्जाम में 200 नंबरों के 190 प्रश्न शामिल होंगे. इसके लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे 40 मिनट का समय दिया जाएगा.
कहां करें आवेदन: अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट sbi.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
लास्ट डेट: इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख सात दिसंबर 2023 है.