Recruitment 2024: इस यूनिवर्सिटी में फैकल्टी पद पर चल रही है भर्ती, लास्ट डेट पास है, तुरंत कर दें अप्लाई
सवित्रीबाई फुले यूनिवर्सिटी में कुछ दिन पहले फैकल्टी के पद पर भर्ती निकली थी. इनके लिए आवेदन पिछले काफी समय से हो रहे हैं और अब लास्ट डेट पास आ गई है.
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से फैकल्टी के कुल 111 पद भरे जाएंगे. इनके लिए आवेदन 1 जनवरी से हो रहे हैं और अप्लाई करने की आखिरी तारीख 31 जनवरी 2024 है.
इन पदों पर आवेदन ऑफलाइन होंगे. बचे हुए समय को देखते हुए आप आज ही फॉर्म डाउनलोड करके भर दें और स्पीड पोस्ट से इसे भेज दें. अगर आप आसपास की जगहों के हैं तो आवेदन पहुंचने में कम समय लगेगा.
इन भर्तियों का डिटेल जानने और फॉर्म डाउनलोड करने के लिए इस वेबसाइट पर जाएं - unipune.ac.in. अगर वैकेंसी डिटेल की बात करें तो प्रोफेसर के 32 पद, एसोसिएट प्रोफेसर के 32 पद और असिस्टेंट प्रोफेसर के 47 पद पर भर्ती होगी.
आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने नेट या सेट जैसी कोई परीक्षा पास की हो. जिन डिस्प्लिन के लिए ये अनिवार्य नहीं है, उसके लिए बिना परीक्षा पास कैंडिडेट भी अप्लाई कर सकते हैं.
आवेदन-पत्र साथ में सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स लगाने के बाद इस पते पर भेजें – असिस्टेंट रजिस्ट्रार, एडमिनिस्ट्रेशन – टीचिंग, सावित्रीबाई फुले यूनिवर्सिटी – 411007.
आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 1000 रुपये शुल्क देना होगा. रिजर्व कैटेगरी के लिए शुल्क 500 रुपये है. प्रोफेसर पद की सैलरी 1,44,200 रुपये तक है. एसोसिएट प्रोफेसर की सैलरी 1,31,400 रुपये तक है और असिस्टेंट प्रोफेसर पद की सैलरी 57,700 रुपये तक है.