SAIL में निकली कई पदों पर भर्तियां, लाखों में मिलेगा वेतन
SAIL Jobs 2023: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ने एक नोटिफिकेशन जारी कर कई पद पर भर्ती निकाली है. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट sail.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 जनवरी 2024 है.
रिक्ति विवरण: इस भर्ती अभियान के जरिए 41 पद भरे जाएंगे. जिनमें मैकेनिकल, सिविल और इलेक्ट्रिकल सहित अन्य डिपार्टमेंट के पद शामिल हैं.
उम्र सीमा: आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की पद अनुसार उम्र 30 साल से लेकर 41 साल के मध्य होनी चाहिए.
सैलरी: इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को पद के अनुसार 50 हजार रुपये से लेकर 2 लाख 60 हजार रुपये तक का वेतन दिया जाएगा.
ऐसे होगा चयन: इन पद पर उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर होगा. ये भी हो सकता है कि चयन प्रोसेस किसी एक प्रक्रिया को फॉलो किया जाए.
आवेदन शुल्क: भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 700 रुपये का भुगतान देना होगा. जबकि एससी/एसटी/ईएसएम/पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 200 रुपये रखा गया है.