RCIL में डिप्टी मैनेजर सहित कई पद पर निकली वैकेंसी, लाखों में मिलेगी सैलरी
RCIL Jobs 2023: रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की तरफ से कई पद भर्ती निकाली गई है. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट railtel.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 11 नवंबर है.
रिक्ति विवरण: ये भर्ती अभियान संस्थान में कुल 81 पद को भरेगा. जिनमें सहायक प्रबंधक (तकनीकी), डिप्टी मैनेजर (तकनीकी), डिप्टी मैनेजर (मार्केटिंग), सहायक प्रबंधक (वित्त), असिस्टेंट मैनेजर (एचआर) के पद शामिल हैं.
शैक्षिक योग्यता: भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड में डिप्लोमा होना चाहिए.
सैलरी: इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को पद अनुसार 30 हजार रुपये से लेकर 1 लाख 40 हजार रुपये का वेतन मिलेगा.
आवेदन शुल्क: भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवरों को 1200 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 600 रुपये रखा गया है.
ऐसे करें आवेदन: उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं. फिर भर्ती लिंक पर क्लिक करें. अब मांगी गई डिटेल्स भरें. फिर शुल्क का भुगतान करें. अब फॉर्म सबमिट करें.