RSMSSB Bharti 2024: स्टेनोग्राफर और पर्सनल असिस्टेंट के पद पर निकली भर्ती, महज दो दिन में शुरू होंगे आवेदन
एबीपी लाइव | 27 Feb 2024 02:21 PM (IST)
1
आवेदन अभी शुरू नहीं हुए हैं. रजिस्ट्रेशन लिंक खुलेगा 29 फरवरी 2024 के दिन और अप्लाई करने की आखिरी तारीख है 29 मार्च 2024.
2
कुल 474 पदों में से 194 पद स्टोनोग्राफर के हैं और 280 पद पर्सनल असिस्टेंट ग्रेड II के हैं.
3
इन पदों पर आवेदन केवल ऑनलाइन होगा. इसके लिए sso.rajasthan.gov.in पर जाएं. जबकि इनका डिटेल पता करने के लिए rsmssb.rajasthan.gov.in विजिट करें.
4
सेलेक्शन परीक्षा के माध्यम से होगा. ये आवेदन इसी परीक्षा के लिए आमंत्रित किए गए हैं. किसी भी प्रकार का डिटेल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.
5
इन पदों पर आवेदन करने के लिए शुल्क 600 रुपये है. आरक्षित श्रेणी के लिए शुल्क 400 रुपये है.
6
आवेदन करने के लिए पात्रता पद के मुताबिक है और अलग-अलग है. बेहतर होगा हर पद की जानकारी विस्तार से पाने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें.