Jobs 2024: इस राज्य में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर निकली नौकरियां, आज से करें अप्लाई, मिलेगी बढ़िया सैलरी
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से आरपीएससी में असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 200 पद भरे जाएंगे. इनके लिए आवेदन आज यानी 22 जनवरी 2024 से शुरू हो गए हैं.
आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे, जिसके लिए आपको राजस्थान लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. ऐसा करने के लिए वेबसाइट का पता ये है – rpsc.rajasthan.gov.in.
इसी वेबसाइट से डिटेल भी पता किए जा सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने के लिए एज लिमिट 21 से 40 साल तय की गई है.
आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता पद के मुताबिक है. बेहतर होगा इस बारे में डिटेल में जानकारी पाने के लिए वेबसाइट पर दिया नोटिस देख लें.
आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 600 रुपये शुल्क देना होगा. एससी, एसटी, ओबीसी, पीडब्ल्यूबीडी कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में 400 रुपये देने होंगे.
सेलेक्शन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से होगा. चयनित होने पर सैलरी 57 हजार से लेकर 67 हजार रुपये तक है.